68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा: एक ही समय में दो स्थानों पर परीक्षा कैसे? इस मामले में अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं Shikshak Bharti
इलाहाबाद : प्रज्ञा यादव ने यदि यह मान भी लिया जाए कि दोनों आवेदनों में शुल्क जमा कर दिया हो तो एक ही समय में दो स्थानों पर शामिल होकर परीक्षा कैसे दे सकती है। जब एक समय में दो स्थानों पर इम्तिहान देना संभव नहीं है तो दो परिणाम आना कतई संभव नहीं है। यह प्रकरण भी अंकों की हेराफेरी का है। इस मामले में अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि इस मामले की शासन जांच करा रहा है उसकी रिपोर्ट आने पर ऐसे प्रकरणों का अंत होगा.
0 comments:
Post a Comment